नई दिल्ली। 18 जुलाई से शुरु होने जा रहे संसद के मानसून सत्र में तेलगु देशम पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ फिर अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। पार्टी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने अलग-अलग दलों को पत्र लिखकर अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन मांगा है। उनकी मांग आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की है। इसी मांग को लेकर टीडीपी एनडीए और केंद्र सरकार से बाहर हुई थी।
टीडीपी ने भले ही एनडीए छोड़ दिया है लेकिन वह अभी संयुक्त विपक्ष का भी हिस्सा नहीं बनी है। इसे देखते हुए विपक्षी दलों ने निर्णय लिया है कि अगर किसी कारणवश टीडीपी अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाती है तो कांग्रेस सहित दूसरी पार्टियों को इस बारे में अपने-अपने प्रस्ताव आगे बढ़ाना चाहिए। सूत्रों के अनुसार विपक्षी दलों की बैठक के दौरान लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने देश के सामने आने वाले अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने में विपक्षी समर्थन की मांग की है।
यह भी पढ़ें : दिग्विजय ने शिवराज को दी चुनौती- खुले मंच पर मेरे और अपने कार्यकाल को लेकर कर लें बहस
बता दें कि संसद के बजट सत्र में भी टीडीपी ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश की थी। बजट सत्र में विशेष राज्य के दर्ज की मांग को लेकर हंगामा भी हुआ था।
वेब डेस्क, IBC24