अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा : आपने मणिपुर में मेरे मां की हत्या की, सदन में बोले राहुल गांधी

No-confidence motion discussion: अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि राम ने रावण को नहीं, रावण के अहंकार ने मारा था। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में हत्याएं हो रही है भारत मेरी माता है इस नाते मणिपुर में हत्याएं करवाकर आपने मेरी मां की हत्या की।

  •  
  • Publish Date - August 9, 2023 / 01:13 PM IST,
    Updated On - August 9, 2023 / 01:13 PM IST

No-confidence motion discussion:

नईदिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलना शुरू किया। राहुल गांधी ने कहा, “सबसे पहले, मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने मुझे (लोकसभा सदस्य के रूप में) फिर से बहाल किया।”अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि राम ने रावण को नहीं, रावण के अहंकार ने मारा था। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में हत्याएं हो रही है भारत मेरी माता है इस नाते मणिपुर में हत्याएं करवाकर आपने मेरी मां की हत्या की।

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था। हमारे प्रधानमंत्री आज तक (मणिपुर) नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जब मैंने (यात्रा) शुरू की, तो मेरे दिमाग में था कि अगर मैं 10 किमी दौड़ सकता हूं तो 25 किमी पैदल चलना कोई बड़ी बात नहीं है। आज जब मैं उस भावना को देखूं तो यह अहंकार था। उस समय मेरे मन में अहंकार था। लेकिन भारत अहंकार को एक पल में मिटा देता है। 2-3 दिन में मेरे घुटनों में दर्द शुरू हो गया, पुरानी चोट थी। पहले कुछ दिन में जो भेड़िया निकला था वो चींटी बन गया। जो हिंदुस्तान को अहंकार से देखें निकला निकला वो पूरे का पूरा अहंकार गायब हो गया।

राहुल गांधी ने कहा ​कि इनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं हिन्दुस्तान को मणिपुर में मारा है। हिन्दुस्तान का क़त्ल किया है। राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में हंगामा शुरू हो गए। राहुल ने कहा कि इनकी राजनीति ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की। हिंदुस्तान की सेना मणिपुर में 1 दिन में शांति ला सकती है। राहुल गांधी की बयान पर स्पीकर नाराज हुए, स्पीकर ने राहुल गांधी को संयम बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का तरीका सही नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि PM मोदी 2 लोगों की सुनते हैं अमित शाह और अडानी की।

इसके पहले लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अध्यक्ष महोदय सबसे पहले मैं आपको मुझे लोकसभा के सांसद के रूप में बहाल करने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। जब मैंने पिछली बार बात की थी तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था, शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ… उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा। इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं लेकिन मैंने सच कहा। आज भाजपा के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर केंद्रित नहीं है।