नोएडा: ठगी करने वाले चार आरोपियों पर ‘गैंगस्टर एक्ट’ के तहत कार्रवाई

नोएडा: ठगी करने वाले चार आरोपियों पर ‘गैंगस्टर एक्ट’ के तहत कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - February 11, 2021 / 07:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नोएडा, 11 फरवरी (भाषा) फर्जी दस्तावेज के आधार पर क्रेडिट कार्ड बनाकर बैंकों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले चार बदमाशों पर पुलिस ने ‘गैंगस्टर एक्ट’ के तहत कार्रवाई की है।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि 15 नवंबर 2020 को पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर क्रेडिट कार्ड बनाकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले कपूर सिंह दहिया, त्रिलोकीनाथ, जितेंद्र गुलाटी, कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए की नगदी, फर्जी दस्तावेज के आधार पर बनाए गए क्रेडिट कार्ड, कार बरामद की थी। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला था कि ये लोग फर्जी दस्तावेज के आधार पर विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं तथा बैंकों से लाखों रुपए का गबन करते हैं।

सिंह ने बताया कि संगठित गिरोह बनाकर बैंकों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिराह के चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने ‘गैंगस्टर एक्ट’ के तहत कार्रवाई की है। पुलिस अपराध के रास्ते इनके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करेगी।

भाषा सं सुरभि

सुरभि