भुवनेश्वर, दो जनवरी (भाषा) ओडिशा में सरकारी धन के दुरुपयोग किए जाने के आरोप में वन विभाग के एक अधिकारी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अधिकारी ने 2024-25 के दौरान कालाहांडी जिले के थुआमुल रामपुर में पौधारोपण स्थलों पर मिट्टी और नमी संरक्षण कार्यों के लिए कथित तौर पर फर्जी हाजिरी पंजिका और वाउचर तैयार करके 55 लाख रुपये से अधिक का गबन किया।
उन्होंने बताया कि अधिकारी को सतर्कता विभाग द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
यहां एक अन्य मामला जाजपुर जिले का है, जहां एक कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य और अध्यक्ष को सरकारी निधि में 32.07 लाख रुपये की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि दोनों ही चितालो डिग्री महाविद्यालय से जुड़े हुए थे।
भाषा यासिर माधव
माधव