दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में पुरानी इमारत ढही, कोई हताहत नहीं

Ads

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में पुरानी इमारत ढही, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 08:29 PM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में शनिवार अपराह्न एक पुरानी इमारत ढह गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक पीसीआर वैन, दमकल विभाग, एम्बुलेंस और अन्य सभी आवश्यक उपकरणों को मौके पर बुलाया गया और बीएसईएस द्वारा बिजली आपूर्ति काट दी गई।

उन्होंने बताया कि बदरपुर पुलिस थाने में अपराह्न करीब 1.35 बजे एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बदरपुर बॉर्डर बाईपास के पास एक इमारत के ढहने की सूचना दी गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ सूचना मिलने पर पुलिस की टीम बदरपुर में इंदिरा नर्सरी के पास घटनास्थल पर पहुंची, जहां भूमिगत तल वाली चार मंजिला एक पुरानी इमारत जर्जर हालत के कारण ढह गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अन्य सभी आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए गए और अब तक किसी भी प्रकार की चोट या जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है।’’

अपराध टीम को मौके पर बुलाया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत गिरने की सूचना अपराह्न 1.31 बजे मिली। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि इमारत खाली थी।

डीएफएस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव