श्रीनगर में एजीएच का एक आतंकवादी गिरफ्तार: पुलिस

श्रीनगर में एजीएच का एक आतंकवादी गिरफ्तार: पुलिस

  •  
  • Publish Date - September 29, 2022 / 04:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

श्रीनगर, 29 सितंबर (भाषा) जम्मू के पालपोरा इलाके से बृहस्पतिवार को अंसार गजवातुल हिंद (एजीएच) का एक आतंकवादी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया गया।

श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ श्रीनगर के पालपोरा से श्रीनगर पुलिस और 24 राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम ने एजीएच के आतंकवादी जुनैद अहमद पर्रे को गिरफ्तार किया जो नवाकदल का रहने वाला है।’’

उसने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और पांच गोलियां जब्त की गयीं।

उसने कहा, ‘‘ सफाकदल थाने में अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश