निर्माणाधीन मकान की शेड गिरने से एक श्रमिक की मौत, दो घायल

निर्माणाधीन मकान की शेड गिरने से एक श्रमिक की मौत, दो घायल

  •  
  • Publish Date - January 8, 2024 / 09:59 PM IST,
    Updated On - January 8, 2024 / 09:59 PM IST

सोनीपत, आठ जनवरी (भाषा) हरियाणा के सोनीपत में मकान निर्माण का कार्य कर रहे तीन मजदूर शेड गिरने से उसके नीचे दब गए, जिससे इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान मोहम्मद अंसारी के तौर पर की गयी है और वह झारखंड प्रदेश का रहने वाला है ।

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन