नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष महाभियोग प्रस्ताव लाया है. कांग्रेस की अगुवाई में 7 विपक्षी दलों ने अपना समर्थन देकर राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर उन्हें ये प्रस्ताव सौंपा.
ये भी पढ़ें- गुजरात दंगे में शामिल माया कोडनानी को हाईकोर्ट ने निर्दोष करार दिया
शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों की कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद की अगुवाई में बैठक हुई। इसके बाद कई विपक्षी दलों के नेता उपराष्ट्रपति को प्रस्ताव सौंपने पहुंचे। महाभियोग के नोटिस पर हस्ताक्षर करने वाले सांसदों में कांग्रेस, राकांपा, माकपा, भाकपा, सपा और बसपा के सदस्य शामिल हैं।
I am not party to or privy with discussions that have taken place between different parties and for me to reflect specifically on whether the grounds are justified would be unfair: Salman Khurshid, Congress on the Impeachment Motion against CJI Dipak Misra pic.twitter.com/FFFldog9Jb
— ANI (@ANI) April 20, 2018
ये भी पढ़ें- गीता के लिए दूल्हे की तलाश में विदेश मंत्रालय, होगा स्वयंवर
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि हम लोग ये प्रस्ताव एक हफ्ते पहले ही पेश करना चाहते थे, लेकिन उपराष्ट्रपति जी के पास समय नहीं था. आज हमने राज्यसभा की 7 राजनीतिक पार्टियों के साथ मिलकर राज्यसभा चेयरमैन को महाभियोग का प्रस्ताव सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि 71 सांसदों के हस्ताक्षरों के साथ ये प्रस्ताव सौंपा है. इनमें 7 रिटायर हो चुके हैं. हालांकि, फिर भी यह जरूरी संख्या से अधिक है. उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव 5 बिंदुओं के आधार पर पेश किया गया है।
When the judges of the Supreme Court themselves believe that the Judiciary’s independence is at threat, alluding to the functioning of the office of the CJI, should the nation stand still and do nothing?: Kapil Sibal, Congress on Impeachment Motion against CJI pic.twitter.com/FynsgVlHrk
— ANI (@ANI) April 20, 2018
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में हुए तीन अलग-अलग हादसों में 8 की मौत, आधा दर्जन घायल
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि संविधान के तहत अगर कोई जज बदसलूकी करता है तो संसद का अधिकार है कि उसकी जांच होनी चाहिए. सिब्बल ने कहा कि हम अपनी चिट्ठी में लिखा है काश हमें ये दिन नहीं देखना पड़ता।
वेब डेस्क, IBC24