हरियाणा के हिसार में एक ट्रक से 18 किलो से अधिक अफीम बरामद

हरियाणा के हिसार में एक ट्रक से 18 किलो से अधिक अफीम बरामद

  •  
  • Publish Date - March 27, 2023 / 03:39 PM IST,
    Updated On - March 27, 2023 / 03:39 PM IST

हिसार, 27 मार्च (भाषा) हरियाणा के हिसार जिले में एक ट्रक से 18 किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शक्ति सिंह ने बताया कि राजस्थान का जोधपुर निवासी आरोपी ज्ञान चंद अपने ट्रक में अफीम लेकर आया था और एक कारखाने के बाहर खड़ा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर चंद भाग गया।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक की जांच के दौरान पुलिस को अफीम के 20 पैकेट मिले।

एएसआई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सदर हिसार पुलिस थाने में स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा साजन नरेश

नरेश