Subhadra scheme: सुभद्रा योजना के तहत एक करोड़ से अधिक लाभार्थी शामिल, 2.30 लाख नई महिलाओं को 115 करोड़ रुपये वितरित

Subhadra scheme: महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से 2.30 लाख महिलाओं को पांच-पांच हजार रुपये हस्तांतरित किए।

  •  
  • Publish Date - March 6, 2025 / 05:37 PM IST,
    Updated On - March 6, 2025 / 06:23 PM IST

Subhadra scheme, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • 2.30 लाख नई महिला लाभार्थियों को 115 करोड़ रुपये वितरित
  • एक करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित

भुवनेश्वर: Subhadra scheme, ओडिशा सरकार ने बृहस्पतिवार को सुभद्रा योजना के तहत 2.30 लाख नई महिला लाभार्थियों को 115 करोड़ रुपये वितरित किए। महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से 2.30 लाख महिलाओं को पांच-पांच हजार रुपये हस्तांतरित किए।

read more:  NTPC Recruitment 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका, NTPC में एग्जीक्यूटिव के पद पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

परीदा ने कहा कि पिछले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इसकी शुरुआत किए जाने के बाद से राज्य सरकार ने पांच चरणों में इस योजना के तहत वित्तीय सहायता वितरित की है, जिससे एक करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित हुई हैं।

सुभद्रा योजना का उद्देश्य

सुभद्रा योजना का उद्देश्य 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिलाओं को पांच वर्षों (2024-25 से 2028-29) में 50,000 रुपये प्रदान करना है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2024 के अपने चुनावी घोषणापत्र में राज्य की एक करोड़ गरीब महिलाओं को 50,000 रुपये देने का वादा किया था। परिदा ने कहा, ‘अब वह वादा पूरा हो गया है।’ परिदा ने सुभद्रा योजना के सभी लाभार्थियों से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज के कल्याण के लिए सात मार्च की शाम को एक दीया जलाएं।

read more: अमनदीप और वाणी ने डब्ल्यूपीजीटी के पांचवें चरण में संयुक्त बढ़त हासिल की

 

1. सुभद्रा योजना क्या है?

सुभद्रा योजना ओडिशा सरकार द्वारा चलाई जा रही एक वित्तीय सहायता योजना है, जिसके तहत 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिलाओं को पांच वर्षों में कुल 50,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

2. इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को कितनी राशि मिलेगी?

योजना के अनुसार, प्रत्येक महिला लाभार्थी को 5 वर्षों (2024-25 से 2028-29) में कुल 50,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।

3. इस योजना का लाभ कौन ले सकता है?

21 से 60 वर्ष की आयु की गरीब एवं पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल या सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश देखें।

4. सुभद्रा योजना की राशि किस माध्यम से लाभार्थियों को दी जा रही है?

लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से उनके बैंक खातों में दी जा रही है।