हैदराबाद लोकसभा सीट पर ओवैसी 3.15 लाख से अधिक मतों से आगे

हैदराबाद लोकसभा सीट पर ओवैसी 3.15 लाख से अधिक मतों से आगे

  •  
  • Publish Date - June 4, 2024 / 04:15 PM IST,
    Updated On - June 4, 2024 / 06:43 PM IST

हैदराबाद, चार जून (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना के हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में अपराह्न 3 बजकर पांच मिनट पर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार माधवी लता से 3.15 लाख से अधिक मतों से आगे हैं। मतों की गणना अभी जारी है।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, ओवैसी को 6,12,842 मत मिले हैं, जबकि माधवी लता को 2,97,031 मत हासिल हुए हैं।

इस बीच, मलकाजगिरी लोकसभा सीट पर अपराह्न 3 बजकर पांच मिनट तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एटाला राजेंद्र अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की पटनाम सुनीता महेंद्र रेड्डी से 3.23 लाख से ज्यादा मतों से आगे हैं।

भाषा

प्रशांत मनीषा

मनीषा