पहलगाम हमला: प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक की

पहलगाम हमला: प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक की

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 07:04 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 07:04 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले के एक दिन बाद बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई। इस हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

प्रधानमंत्री के अलावा सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं।

सीतारमण अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही छोड़कर अमेरिका से वापस आ रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को सऊदी अरब से सुबह-सुबह वापस आ गए।

प्रधानमंत्री ने अपने आगमन के तुरंत बाद हवाई अड्डे पर एक बैठक की, जिसमें उन्होंने जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के साथ जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले पर चर्चा की। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री भी बैठक में मौजूद थे।

इससे पहले, अमित शाह ने पहलगाम के बैसरन का दौरा किया, जहां आतंकवादियों ने हमला किया था। साथ ही उन्होंने उस अस्पताल का भी दौरा किया जहां कुछ घायलों को भर्ती कराया गया।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश