Parliament Monsoon Session 2025 Live/ Image Credit: IBC24
नई दिल्ली: Parliament Monsoon Session 2025 Live: लोकसभा के मानसून सत्र का आज 7वां दिन है। आज भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। गृह मंत्री अमित शाह सदन को संबोधित कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर बहस सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन से शुरू हुई थी, जो देर रात 1 बजे तक चली। इस दौरान उप नेता गौरव गोगोई ने भी अपनी बात रखी और सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि खुफिया चूक कैसे हुई और हमला रोकने के लिए पहले से क्या इंतजाम थे?
Parliament Monsoon Session 2025 Live: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जो नृशंस हत्या की गई, धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवार के सामने मारा गया, बड़ी बर्बरता के साथ यह हत्याएं की गई, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और जो मारे गए हैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
Parliament Monsoon Session 2025 Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में, भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।” गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव पर कहा, “ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिबरान, ये तीनों आतंकवादी भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए। सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था। अफगान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का आतंकवादी था और जिबरान भी ए-ग्रेड का आतंकवादी था। बैसरन घाटी में जिन्होंने हमारे नागरिकों को मारा था, वह ये तीनों आतंकवादी थे और तीनों मारे गए।”
यह भी पढ़ें:
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को कहा, “मुझे अपेक्षा थी कि जब वे पहलगाम आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे इससे खुश नहीं हैं।”
लोकसभा की कार्यवाही शुरू || LIVE
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस जारी, गृहमंत्री अमित शाह ने रखा सरकार का पक्ष#OperationSindoor #AmitShah #LokSabha #parliamentsession2025
— IBC24 News (@IBC24News) July 29, 2025