फार्मा कंपनी कैपटैब बायोटेक पर तीन साल का प्रतिबंध

फार्मा कंपनी कैपटैब बायोटेक पर तीन साल का प्रतिबंध

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 11:03 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 11:03 PM IST

चंडीगढ़, 12 जून (भाषा) पंजाब सरकार ने पंजाब स्वास्थ्य प्रणाली निगम (पीएचएससी) को गैर-मानक आईवी (अंतःशिरा) द्रव या सामान्य सलाइन बोतलों की आपूर्ति करने के लिए फार्मा कंपनी कैपटैब बायोटेक पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि कंपनी को तीन साल के लिए राज्य सरकार की किसी भी निविदा में भाग लेने से रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीएचएससी को आपूर्ति की जा रही 11 वस्तुओं के ठेके भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘इसके अलावा कंपनी की 3,30,000 रुपये की प्रदर्शन सुरक्षा राशि जब्त कर ली गई है और लंबित भुगतान रोक दिए गए हैं।’’

औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के समक्ष पंजाब सरकार द्वारा मामला उठाए जाने के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया।

यह कंपनी तब जांच के दायरे में आई, जब अमृतसर और संगरूर के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कुछ मरीजों में सामान्य सलाइन के उपयोग के बाद प्रतिकूल असर देखा गया।

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल