प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों, सीआईसीटी के नए परिसर का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों, सीआईसीटी के नए परिसर का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - January 12, 2022 / 04:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

चेन्नई, 12 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (सीआईसीटी) के नए परिसर का उद्घाटन किया।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, राज्यपाल आर एन रवि और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

इन नए मेडिकल कॉलेजों से राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें 1450 तक बढ़ जाएंगी।

नए मेडिकल कॉलेज लगभग 4,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्थापित किए गए हैं, जिसमें से लगभग 2,145 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और बाकी तमिलनाडु सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं।

जिन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं, उनमें विरुधुनगर, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुपुर, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरी जिले शामिल हैं।

केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (सीआईसीटी ) का नया परिसर पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित है, जिसे 24 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

अभी तक किराए के भवन से संचालित होने वाला सीआईसीटी अब नए तीन मंजिला परिसर से संचालित होगा। नया परिसर एक विशाल पुस्तकालय, एक ई-लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल और एक मल्टीमीडिया हॉल से सुसज्जित है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र पवनेश

पवनेश