PM Modi 11 Years: ‘देश में ‘अघोषित आपातकाल’ के 11 वर्ष पूरे’.. पीएम मोदी के कार्यकाल पर कांग्रेस का तंज, आज ही ली थी पहली बार शपथ

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी एक्स पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि आज 26 मई 2025 है, और यह अघोषित आपातकाल के 11 साल पूरे होने का दिन है।

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 02:07 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 02:09 PM IST

PM Modi 11 Years Completed || Image- ANI News file

HIGHLIGHTS
  • खरगे बोले: मोदी सरकार ने वादों को खोखले दावों में बदला, अच्छे दिन सपना बन गया।
  • कांग्रेस का आरोप: बेरोजगारी, महंगाई, महिला असुरक्षा और लोकतंत्र पर हमले चरम पर पहुंचे।
  • जयराम रमेश ने कहा: आज अघोषित आपातकाल के 11 साल पूरे, जनता हर मोर्चे पर त्रस्त।

PM Modi 11 Years Completed : नई दिल्ली: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी ने इसे ‘अघोषित आपातकाल’ के 11 साल करार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 26 मई 2014 को पदभार संभाला था और इस वक्त वह अपने तीसरे कार्यकाल में हैं।

Read More: False claims of Pakistan: पाकिस्तान का एक और फर्जीवाड़ा.. चीन के रॉकेट लॉन्च के फोटो को बताया अपना ऑपरेशन, जमकर हो रही फजीहत

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि 2014 से लेकर अब तक के 11 वर्षों में मोदी सरकार ने बड़े-बड़े वादों को खोखले दावों में बदल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि “अच्छे दिन” का सपना अब जनता के लिए डरावना साबित हो रहा है।

PM Modi 11 Years Completed : खरगे ने कहा कि मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन हकीकत में करोड़ों लोगों की नौकरियां खत्म हो गईं। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करके उन पर रबर की गोलियां चलाई गईं। उन्होंने महिला आरक्षण को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि इस पर शर्तें लगाई गईं, जबकि महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर अत्याचार बढ़े हैं और उनकी हिस्सेदारी धीरे-धीरे खत्म की जा रही है। देश में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, और उपभोक्ता गतिविधियां ठप होती जा रही हैं। मेक इन इंडिया अभियान को उन्होंने पूरी तरह विफल बताया।

विदेश नीति पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि सरकार ने भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने का दावा किया था, लेकिन आज भारत के अधिकांश देशों के साथ संबंध बिगड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सभी स्तंभों पर आरएसएस का हमला हो रहा है और ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही संस्थानों की स्वायत्तता भी खत्म की जा रही है।

PM Modi 11 Years Completed : खरगे ने अपने बयान में सरकार के 11 साल के कार्यकाल को “कमल का निशान और जनता की परेशानियों” से जोड़ते हुए कहा कि आज देश का हर तबका परेशान है।

Read Also: PM Modi in Gujrat: पीएम मोदी ने गृह राज्य को दी बड़ी सौगात.. दाहोद में किया नए लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का लोकार्पण, रोड शो भी किया

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी एक्स पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि आज 26 मई 2025 है, और यह अघोषित आपातकाल के 11 साल पूरे होने का दिन है।

कांग्रेस ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर क्या आरोप लगाए हैं?

कांग्रेस ने इसे 'अघोषित आपातकाल' के 11 साल कहा है और आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने अपने सभी बड़े वादों को खोखले दावों में बदल दिया है। महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा, अल्पसंख्यकों के अधिकार और लोकतंत्र की संस्थाओं पर हमले के आरोप लगाए गए हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार को लेकर कौन से प्रमुख मुद्दे उठाए?

खरगे ने दो करोड़ सालाना नौकरियों का वादा, किसानों की आय दोगुनी करने का दावा, महिला आरक्षण में शर्तें, एससी-एसटी और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, और विदेश नीति की विफलता जैसे मुद्दों को उठाया।

कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने को किस रूप में देखा?

कांग्रेस नेताओं, खासकर मल्लिकार्जुन खरगे और जयराम रमेश ने इस दिन को ‘अघोषित आपातकाल’ की 11वीं वर्षगांठ बताया और कहा कि जनता हर मोर्चे पर परेशान है, जबकि सरकार प्रचार और दावे में व्यस्त है।