PM Modi in Canada: पीएम मोदी पहुंचे कनाडा, G7 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल, प्रधानमंत्री कार्नी से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

PM Modi in Canada: पीएम मोदी कनाडा पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी कनाडा के कैलगरी पहुंचे हैं और यहां 51वें G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 11:14 AM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 11:18 AM IST

PM Modi in Canada/ Image Credit: @narendramodi X Handle

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी कनाडा पहुंच चुके हैं।
  • पीएम मोदी 51वें G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
  • पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं।

नई दिल्ली: PM Modi in Canada: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15-19 जून तक विदेश यात्रा पर है। इस दौरान पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत 15-16 जून को साइप्रस से की थी। वहीं इसके बाद अब पीएम मोदी कनाडा पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी कनाडा के कैलगरी पहुंचे हैं और यहां 51वें G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने साइप्रस के दौरे के दौरान पीएम मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स के साथ विस्तार से बातचीत की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।

विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की इस यात्रा को “स्मरणीय” बताया है। वहीं पीएम मोदी ने भी साइप्रस के राष्ट्रपति और वहां की जनता को शानदार मेजबानी के लिए धन्यवाद कहा है। G7 समिट में शामिल होने के बाद पीएम मोदी क्रोएशिया जाएंगे और वहां के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Jainik Power IPO Listing: धोखा दे गया IPO! 110 रुपये में खरीदा, 82 रुपये पर लिस्ट हुआ, घाटे में डूबे निवेशक… 

ईरान-इजरायल युद्ध के बीच G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन

PM Modi in Canada: आपको बता दें कि, इस बार का G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में हो रहा हैं। ये G7 शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब दुनिया के कई देश एक दूसरे के खिलाफ जब छेड़ चुके हैं। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते टकराव और रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है

यह भी पढ़ें: Air India plane crash predicted?: अहमदाबाद विमान हादसे की हो चुकी थी भविष्यवाणी?.. इस पादरी ने किया था बड़ा दावा, कहा था ‘लाल बॉडी वाले प्लेन से बचें’..

भारत से रिश्ते सुधारना चाहता है कनाडा

PM Modi in Canada: पीएम मोदी कनाडा के प्रधानसमंत्री मार्क कार्नी सहित कई अन्य G7 और आमंत्रित देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने पीएम नरेंद्र मोदी को G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। पीएम कार्नी का यह कदम संकेत दे रहा है कि, कनाडा की नै सरकार भारत के साथ अपने रिश्ते सुधारना चाहती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के रिश्ते खराब हुए थे।

पीएम मोदी किन-किन देशों की यात्रा पर हैं?

पीएम मोदी साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की यात्रा पर हैं। यह दौरा 15 से 19 जून 2025 तक चलेगा।

पीएम मोदी कनाडा क्यों गए हैं?

पीएम मोदी कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में हो रहे G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं, जहां वे कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात करेंगे।

क्या पीएम मोदी और कनाडा के पीएम की मुलाकात हुई?

जी हां, पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात करेंगे। यह दोनों देशों के बिगड़े संबंधों को सुधारने की कोशिश का हिस्सा है।

पीएम मोदी की साइप्रस यात्रा का उद्देश्य क्या था?

साइप्रस के साथ व्यापार, रक्षा और डिजिटल तकनीक जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करना इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य था।

क्या पीएम मोदी की क्रोएशिया यात्रा में कोई समझौता होगा?

पीएम मोदी की क्रोएशिया यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ाना है, खासकर यूरोपीय देशों में भारत की मौजूदगी को और मजबूत करना।