Operation Sagar Bandhu || Image- PM Narendra Modi Twitter File
Operation Sagar Bandhu: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने उन्हें चक्रवात दितवाह से प्रभावित सभी क्षेत्रों में पुनर्वास प्रयासों में समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया है।
Prime Minister Narendra Modi held a telephone conversation today with the President of Sri Lanka, Anura Kumara Dissanayake. Prime Minister expressed his heartfelt condolences on the loss of lives and widespread devastation in Sri Lanka in the wake of Cyclone Ditwah. He conveyed… pic.twitter.com/dUCMkFo9cU
— ANI (@ANI) December 1, 2025
टेलीफोन पर बातचीत में मोदी ने श्रीलंका में हुई जान-माल की हानि और तबाही पर संवेदना व्यक्त की और कहा कि भारत के लोग इस संकट की घड़ी में उनके राष्ट्र के लोगों के साथ पूरी एकजुटता और समर्थन में खड़े हैं।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति दिसानायके ने आपदा के मद्देनजर भारत की सहायता के लिए गहरा आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बचाव दलों और राहत सामग्री की त्वरित तैनाती की सराहना की। इसमें कहा गया कि दिसानायके ने भारत के समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया प्रयासों के लिए श्रीलंका के लोगों की ओर से सराहना भी व्यक्त की।
Operation Sagar Bandhu: बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति दिसानायके को ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका को भारत के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया, जिससे संकटग्रस्त लोगों को बचाव और राहत प्रदान की जा सके।”
मोदी ने दिसानायके को आश्वासन दिया कि भारत अपने विजन महासागर और ‘प्रथम प्रतिक्रियादाता’ के रूप में अपनी स्थापित स्थिति के अनुरूप, आने वाले दिनों में श्रीलंका को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेगा, क्योंकि श्रीलंका पुनर्वास प्रयास कर रहा है, सार्वजनिक सेवाएं फिर से शुरू कर रहा है, और प्रभावित क्षेत्रों में आजीविका बहाल करने की दिशा में काम कर रहा है।