गुवाहाटी, 17 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को असम के गुवाहाटी हवाई अड्डे से अजारा तक एक रोडशो में शामिल हुए।
मोदी ने असम के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करते हुए चार किलोमीटर के रोडशो के दौरान सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े लोगों के नारों के बीच असम की विविध जातीय संस्कृति को देखा।
प्रधानमंत्री अपने प्रवास के दौरान काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे और दो अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे।
मोदी की यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने अगवानी की।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्यभर से आये सैकड़ों कलाकारों के प्रदर्शन के लिए सड़क किनारे कई मंच बनाए गए हैं।
यह रोडशो हवाई अड्डे के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-17 पर एक गोलचक्कर से शुरू हुआ और अजारा में समाप्त होगा।
शर्मा, राज्य भाजपा अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य दिलीप सैकिया और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी रोडशो के दौरान मोदी के साथ शामिल हुए।
प्रधानमंत्री अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 10,000 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बोडो लोक नृत्य ‘बागुरुम्बा द्वौ 2026’ को भी देखने वाले हैं।
वह रविवार सुबह कालीबोर के लिए रवाना होंगे, जहां वह 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वह ऑनलाइन माध्यम से दो अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप