PM मोदी ने कर्नाटक वासियों को दी बड़ी सौगात, मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन

PM मोदी ने कर्नाटक वासियों को दी बड़ी सौगात, मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन ! PM Modi inaugurates metro line, read

  •  
  • Publish Date - March 25, 2023 / 02:43 PM IST,
    Updated On - March 25, 2023 / 03:25 PM IST

बेंगलुरु: PM Modi inaugurates metro line प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्हाइटफील्ड (कादुगोड़ी) से कृष्णराजपुरा तक 13.71 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का शनिवार को उद्घाटन किया। 4,249 करोड़ रुपये की लागत से से बनी इस लाइन पर 12 मेट्रो स्टेशन हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह बैयाप्पनाहल्ली से व्हाइटफिल्ड तक चल रहे ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (पर्पल लाइन) के पूर्वी हिस्से का विस्तार है।

Read More: गांधी कभी माफी नहीं मांगता… मैं सावरकर नहीं हूं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना 

PM Modi inaugurates metro line उन्होंने बताया कि इस चरण में 15.81 किलोमीटर लंबी लाइन बननी है जिसमें से आर.के. पुरम से व्हाइटफील्ड तक 13.71 किलोमीटर लंबे हिस्सा का शनिवार को उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि इस लाइन के शुरू होने से इस रास्ते पर यात्रा समय में करीब 40 फीसदी की कमी आएगी और सड़कों पर जाम भी कम होगा।

Read More: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन की शुरुआत, इस दिन खाते में आएंगे 1 हजार रुपए 

बेंगलुरु मेट्रो की यह नयी लाइन आईटी पार्कों, निर्यात प्रोमोशन औद्योगिक क्षेत्रों, मॉल, अस्पतालों और विभिन्न फॉर्चुन 500 कंपनियों में काम करने वाले बेंगलुरु वासियों के लिए मददगार होगी। उन्होंने बताया कि बीईएमएल से खरीदी गई छह कोच वाली पांच ट्रेनें इस रूट पर चलेंगी और अन्य ट्रेनों को बैकअप के रूप में रखा गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक