PM Modi Interview : पीएम मोदी बोले- देश में किसी को डरने की जरूरत नहीं, EVM पर हार का ठीकरा फोड़ने वाले विपक्षी दलों के लिए कह दी ये बड़ी बात

पीएम मोदी बोले- देश में किसी को डरने की जरूरत नहीं, PM Modi Interview: PM Modi said- No one needs to be afraid in country

  •  
  • Publish Date - April 15, 2024 / 05:56 PM IST,
    Updated On - April 15, 2024 / 05:56 PM IST

नई दिल्लीः PM Modi Interview देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। देश के सभी राजनीतिक दलों के नेता अब चुनावी मैदान पर है और अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने एएनआई को एक इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। इस साक्षात्कार के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। मेरे फैसले किसी को डराने या किसी को कमतर करने के लिए नहीं होते हैं। वे देश के समग्र विकास के लिए बनाए जाते हैं।

Read More : इन राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होगी महाअष्टमी, महागौरी की बरसेगी असीम कृपा

विपक्ष को दिया करारा जवाब

PM Modi Interview जब पीएम नरेंद्र मोदी से विपक्ष के इस आरोप के बारे में पूछा गया कि एजेंसियां सरकार के नियंत्रण में हैं, और जब ईवीएम पर सवाल उठाया गया तो उन्होंने कहा, ‘वास्तव में, वे अपनी हार का कारण ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि हार का दोष सीधे तौर पर उन्हें न दिया जाए।’

एलन मस्क के दौरे को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात

साक्षात्कार के दौरान पीएम मोदी से पूछा गया कि इलोन मस्क भारत आने वाले हैं, उन्होंने कहा था कि वे आपके प्रशंसक हैं। क्या हम भारत में स्टारलिंक, टेस्ला देखेंगे? इस सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “एलन मस्क मोदी के समर्थक हैं यह एक बात है, लेकिन मूल रूप से वह भारत के समर्थक हैं।” बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस महीने के आखिर में अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।