नतीजों से पहले ही पीएम मोदी ने दिखाया विक्ट्री साइन, देखें वीडियो..

नतीजों से पहले ही पीएम मोदी ने दिखाया विक्ट्री साइन, देखें वीडियो..

  •  
  • Publish Date - December 18, 2017 / 05:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

मेहनत और उसके बाद मिली जीत को किसी तरह जश्न में बदला जाता है इसे जानने के लिए प्रधानमंत्री की इस तस्वीर से अच्दा उदाहरण कुछ नहीं हो सकता है। 

देखें – 

ये तस्वीर उस समय की है जब शीत कालीन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे, उनके चेहरे से गुजरात और हिमाचल में मिलती जीत की खुशी साफ जाहिर हो रही है उनकी चाल जंगल के उस शेर से कम नहीं जिसने अपने क्षेत्र तो बचाया ही साथ ही किसी दूसरे की जमीन भी हथिया ली हो।  

देखें वीडियो –

गुजरात और हिमाचल में भाजपा की जीत की ओर इशारा करते रूझानों से साफ दिखाई दे रहा है कि मोदी और उनकी टीम गुजरात का अपना घर बचाने में कामयाब रही वहीं हिमाचल में लगभग जीत चुकी भाजपा ने कांग्रेस के हाथ के से एक और राज्य छीनकर यह साफ कर दिया है कि देश में अभी भी मोदी और भाजपा की वह लहर कायम है जिसकी लगातार बातें होती रहती है। शीत कलीन सत्र के दौरान की ये तस्वीरें इस बात की ओर भी इशारा करती है कि भाजपा की जीत के दावे सिर्फ हवाई नहीं बल्की जमीन हकीकत है जिस पर देश और गुजरात की जनाता ने मुहर लगाकर भाजपा के मिशन 2019 को बल दिया है।