Publish Date - February 6, 2025 / 01:13 PM IST,
Updated On - February 6, 2025 / 01:43 PM IST
PM Modi Today Speech in Parliament: पीएम मोदी आज राज्यसभा को करेंगे संबोधित / Image Source: PM Modi Youtube
HIGHLIGHTS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का उत्तर देंगे
लोकसभा में अपने पिछले संबोधन में, प्रधानमंत्री ने सरकार के कई महत्वपूर्ण निर्णयों का उल्लेख किया
लोकसभा ने धन्यवाद प्रस्ताव को मंजूरी दी, विपक्षी संशोधनों को अस्वीकार करते हुए
नयी दिल्ली: PM Modi Today Speech in Parliament Today Live प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को करीब चार बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जारी चर्चा का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।
PM Modi Today Speech in Parliament Today Live पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम में करीब चार बजे राज्यसभा को संबोधित करेंगे।’’ प्रधानमंत्री ने गत मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में हुई चर्चा का जवाब दिया था।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में दिल्ली में पीएम संग्रहालय बनाने, सरदार पटेल की स्टेचू ऑफ यूनिटी बनाने, अनुच्छेद 370 को समाप्त करने और तीन तलाक समाप्त करने जैसे फैसलों का उल्लेख करते हुए कहा था कि जब सत्ता सेवा बन जाए तब राष्ट्र निर्माण होता है और जब सत्ता को विरासत बना दिया जाए तो लोकतंत्र खत्म हो जाता है।
प्रधानमंत्री के जवाब के बाद लोकसभा ने विपक्षी सदस्यों के संशोधनों को अस्वीकार करते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव क्या है?
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव संसद में उस भाषण के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए लाया जाता है, जिसमें सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का विवरण होता है।
प्रधानमंत्री राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर कब उत्तर देंगे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का उत्तर देंगे।
लोकसभा में प्रधानमंत्री ने धन्यवाद प्रस्ताव पर क्या कहा?
प्रधानमंत्री ने लोकसभा में सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णयों का उल्लेख किया और सत्ता को सेवा का माध्यम बनाने पर जोर दिया।
धन्यवाद प्रस्ताव का महत्व क्या है?
धन्यवाद प्रस्ताव सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों पर संसद में चर्चा का अवसर प्रदान करता है, जिससे सांसद अपनी राय व्यक्त कर सकते हैं।
क्या धन्यवाद प्रस्ताव पर मतदान होता है?
हां, धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद संसद में मतदान होता है, जिसमें प्रस्ताव को मंजूरी या अस्वीकार किया जा सकता है।