पुलिस ने पाकिस्तानी महिला को किया गिरफ्तार, बिना इजाजत के रह रही थी छिपकर, ये बड़ा कांड करने का था प्लान
Police arrested Pakistani woman, it was a plan to do a big scandal पुलिस ने पाकिस्तानी महिला को किया गिरफ्तार, बिना इजाजत के रह रही थी छिपकर
Police arrested Pakistani woman
Police arrested Pakistani woman: किशनगंज। भारत-नेपाल सीमा स्थित किशनगंज के गलगलिया बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी मूल की महिला को हिरासत में लिया गया है। किशनगंज पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए महिला को मंगलवार की शाम को हिरासत में लिया।
जानकारी के मुताबिक, महिला भारतीय सीमा से नेपाल बिना वैध दस्तावेज के पार करने की कोशिश कर रही थी। संदेह होने पर एसएसबी ने महिला को बॉर्डर पर रोक लिया और पूछताछ शुरू की। हिरासत में ली गयी महिला का नाम फरीदा मल्लिक है। फिलहाल वह अमेरिका के कैलीफोरनिया में रहती है।
Read more: Tulsi vastu tips: तुलसी के पौधे के साथ भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो आएगी दरिद्रता
पूछताछ में पता चला है कि उसे पूर्व में भी उतराखंड में एसएसबी ने हिरासत में लिया था। उसके बाद उसे ग्यारह महीना भारत की जेल में रखा गया था। सजा काटने के बाद उसे वापस यूएसए भेज दिया गया था। इस मामले की सूचना किशनगंज पुलिस ने एफएफआरओ को दी है। गृह विभाग के विदेशी नागरिक विभाग को सूचित किया गया है और कोलकत्ता में यूएस कांसुलेट जनरल को भी सूचित किया।
Police arrested Pakistani woman: किशनगंज एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने बताया कि अनुसंधान में यह पता चला है कि वह महिला मूल रूप से पाकिस्तान की है। लेकिन उसने पाकिस्तान की नागरिकता छोड़कर अमेरिका की नागरिकता ले ली है। एसपी ने बताया कि कोलकत्ता में यूएस कांसुलेट जनरल को भी इस सम्बंध में सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर अवैध आव्रजन होगा तो पासपोर्ट अधिनियम में केस होगा। फिलहाल संदिग्ध महिला किशनगंज महिला थाना में हिरासत में है।

Facebook



