श्रीनगर, 26 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से श्रीनगर जिले में सोमवार को मुलाकात की और राष्ट्र की सेवा में उनके सर्वोच्च बलिदान के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “श्रीनगर पुलिस की विभिन्न इकाइयों और प्रतिष्ठानों के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की, उनसे बातचीत की और उनकी चिंताओं को सुना। परिजनों को जम्मू कश्मीर पुलिस के निरंतर समर्थन और एकजुटता का आश्वासन दिया गया।’
उन्होंने कहा कि स्मरण और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में शरीदों के परिजनों को मिठाई और छोटे उपहार वितरित किए गए, ‘जो विभाग के अपने शहीद नायकों और उनके प्रियजनों के साथ अटूट संबंध को दर्शाते हैं।’
प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने हर समय शहीदों के परिजनों के साथ खड़े रहने और कर्तव्य पालन के दौरान दिए गए उनके बलिदानों का सम्मान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
भाषा
शुभम नोमान
नोमान