फटी रह गई पुलिस की आंखे, जब मैरिज होम में ये काम करते मिले लड़के-लड़कियां, 43 लोग रंगे हाथों गिरफ्तार

फटी रह गई पुलिस की आंखे, जब मैरिज होम में ये काम करते मिले लड़के-लड़कियांः Police raid on illegal casino, 43 arrested including nine girls

  •  
  • Publish Date - July 17, 2022 / 10:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

Actor Sarath Chandran passes away

मेरठः Police raid on illegal casino उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्वॉट टीम एवं थाना परतापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मैरेज होम में बड़े पैमाने पर चल रहे जुए के धंधे का खुलासा करते हुए रविवार को नौ महिलाओं समेत 43 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवक-युवतियां दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के साथ-साथ नेपाल के विभिन्न इलाकों के बताये जाते हैं।

Read more : राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की सुरक्षा में चूक, तीसरी मंजिल से युवक ने लगाई छलांग, मचा हड़कंप 

Police raid on illegal casino वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सूचना मिलने पर पुलिस ने ओक्ट्री मैरिज होम में छापा मारकर 34 पुरुषों और नौ महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से सामान तथा करीब छह लाख रुपये की नगदी बरामद की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों में से दिल्ली निवासी कपिल और रवि तथा देहरादून का रहने वाला पीयूष गर्ग मुख्य रुप से जुआ खेलने और खेलाने का कार्य करते हैं। ये लोग पार्टी के नाम पर अधिक दामों में होटल या रिसोर्ट बुक कर लेते हैं ।

Read more : MP municipal election results: जबलपुर नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा, जगत बहादुर सिंह ने 45 हजार वोटों से दर्ज की जीत

अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने मेरठ के ओक्ट्री मैरिज होम को बुक किया था और एक इवेंट का नाम देकर जुआ खेलाने का काम शुरू किया था। सजवाण ने बताया कि कपिल और उसके साथियों द्वारा देहरादून और गोवा में भी ऐसे इवेंट कराये जाने की सूचना मिली है, वे अलग-अलग शहरो में ऐसी पार्टियां करते हैं और मेरठ में वे पहली बार जुआ खेलने के लिये ओक्ट्री फार्म हाउस में एकत्र हुए थे।