Shweta Khan Sex Racket News: पोर्न रैकेट की सरगना श्वेता खान गिरफ्तार.. जबरदस्ती शूट कराती थी गन्दी फ़िल्में, इस तरह लेते थे झांसे में

बताया जाता है कि मंगलवार शाम से अपनी बेटी की हालत बिगड़ने की खबरों के बाद उसकी मां ने न्याय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

Shweta Khan Sex Racket News: पोर्न रैकेट की सरगना श्वेता खान गिरफ्तार.. जबरदस्ती शूट कराती थी गन्दी फ़िल्में, इस तरह लेते थे झांसे में

Porn maker Shweta Khan arrested by police from Howrah || Image- Ishwar Shandilya X Handle

Modified Date: June 12, 2025 / 10:19 am IST
Published Date: June 12, 2025 10:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • श्वेता खान को हावड़ा सेक्स रैकेट मामले में बेटे के साथ गिरफ्तार किया गया।
  • पीड़िता छह महीने से बंधक थी, पोर्न फिल्म में काम न करने पर प्रताड़ित हुई।
  • राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेकर 48 घंटे में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

Porn maker Shweta Khan arrested by police from Howrah: कोलकाता: बहुचर्चित हावड़ा सेक्स रैकेट की सरगना और मुख्य आरोपी श्वेता खान को उसके बेटे समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले गोल्फ ग्रीन में एक आवास से अरियान को गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि, श्वेता खान को कोलकाता के अलीपुर इलाके से हावड़ा सिटी पुलिस ने पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा सकती है।

Read More: Sai Cabinet Meeting: 18 जून को होगी साय कैबिनेट की बैठक..  शहीद ASP आकाश राव की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति से लेकर इन मुद्दों पर होगी चर्चा 

इससे पहले बुधवार को हावड़ा के पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया था कि, ‘‘हमने गोल्फ ग्रीन में एक आवास से अरियान को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। हम कुछ समय में अपनी जांच का विवरण आपके साथ साझा करेंगे।’’

इससे पहले हावड़ा सिटी पुलिस ने श्वेता की मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। श्वेता की सबसे छोटी बेटी तीन साल की है जिसे पुलिस ने कोलकाता में एक अज्ञात व्यक्ति के घर से छुड़ाया है।

क्या है पूरा मामला?

Porn maker Shweta Khan arrested by police from Howrah: पिछले सप्ताह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब उत्तर 24 परगना के पानीहाटी इलाके की 22 वर्षीय एक महिला मां-बेटे के चंगुल से भागने में सफल रही, जिन्होंने कथित तौर पर उसे पिछले छह महीनों से हावड़ा के डोमजूर में अपने बांकरा-फकीरपारा फ्लैट में बंधक बनाकर रखा था। पोर्नोग्राफी शूट करने तथा बार डांसर के रूप में काम करने के लिए सहमत न होने पर उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया गया था।

अरियान ने कथित तौर पर उसे अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी देने के बहाने अपने डोमजूर निवास पर बुलाया था, जिसकी पुलिस ने अब पुष्टि की है कि यह एक फर्जी संस्था है और मां-बेटे द्वारा चलाए जा रहे रैकेट का मुखौटा है। पीड़िता का वर्तमान में सरकारी सागर दत्ता अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में इलाज चल रहा है, उसके सिर, हाथ पैरों और भीतरी अंगों पर गंभीर चोटें हैं।

मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को पत्र लिखकर अगले 48 घंटों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है और राज्य के अधिकारियों को पीड़िता को मुफ्त चिकित्सा देखभाल और मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान करने का निर्देश दिया है।

Read Also: Surajpur Accident News: दर्दनाक हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत, मां की हालत गंभीर, घर में पसरा मातम

Porn maker Shweta Khan arrested by police from Howrah: बताया जाता है कि मंगलवार शाम से अपनी बेटी की हालत बिगड़ने की खबरों के बाद उसकी मां ने न्याय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown