नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और नये पंबन पुल का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ढाई किलोमीटर लंबे इस पुल के बनने से ट्रेन मुख्यभूमि भारत और रामेश्वरम द्वीप के बीच समुद्र को पांच मिनट से भी कम वक्त में पार कर सकेंगी, जबकि मौजूदा पुल पर इसमें 25 से 30 मिनट का समय लगता है।
अधिकारियों ने कहा कि नया पंबन पुल एशिया का पहला ‘वर्टिकल लिफ्ट’ पुल है।
भाषा पारुल सुरेश
सुरेश