आइजोल, 28 अप्रैल (भाषा) मिजो जिरलाई पावल (एमजेडपी) की लुंगलेई इकाई के नेतृत्व में कई संगठनों ने सोमवार को दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई शहर को जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क की मरम्मत के लिए निर्धारित धनराशि को कथित तौर पर अन्यत्र भेजने के खिलाफ अनिश्चितकालीन नाकेबंदी शुरू की और फंड जारी करने की मांग की।
एमजेडपी की लुंगलेई उप-कार्यालय के सचिव के लालचुआनावमा ने कहा कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए आइजोल-थेंजॉल-लुंगलेई (एटीएल) मार्ग पर नाकेबंदी शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि संगठन एटीएल सड़क के सुधार के लिए आवंटित धनराशि को तुरंत जारी करने की मांग कर रहा है।
लालचुआनावमा ने दावा किया कि सरकार ने एटीएल सड़क की मरम्मत के लिए कुल 90.69 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, जिनमें से 44.89 करोड़ रुपये राज्य की राजधानी आइजोल की सड़कों के सुधार के लिए कथित तौर पर स्थानांतरित कर दिए गए।
उन्होंने कहा कि 166 किलोमीटर लंबी एटीएल सड़क की हालत लंबे समय से जर्जर है और सरकार ने इस सड़क तथा लुंगलेई के लोगों की उपेक्षा की है।
इससे पहले संगठन ने सरकार को कथित तौर पर धन जारी करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था।
लालचुआनावमा ने कहा कि इस प्रदर्शन (नाकेबंदी) को व्यावसायिक वाहन चालकों सहित 15 संगठनों का समर्थन प्राप्त है।
इस मामले पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री और अन्य अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका।
भाषा
राखी सुरेश
सुरेश