Rahul Gandhi speech in Lok Sabha: ‘भारत ने पूरी पावर आतंकियों के हाथ में दी’, सदन में केंद्र सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कही ये बड़ी बात

Rahul Gandhi speech in Lok Sabha: 'भारत ने पूरी पावर आतंकियों के हाथ में दी', सदन में केंद्र सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कही ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 06:25 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 06:46 PM IST

Rahul Gandhi on 25 Percent Tariff: भारत की अर्थव्यवस्था मर गई...असफल "असेम्बल इन इंडिया" / Image Source: file

नई दिल्ली: Rahul Gandhi speech in Lok Sabha सदन के मानसून सत्र में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमलों पर जमकर बहस देखने को मिला। इसी दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार ने पूरी की पूरी पावर आतंकियों के हाथ में दे दी कि एक हमला करो और युद्ध हो जाएगा। उस पल को देखिए कि जिस समय एक आतंकी हमला होगा और पाकिस्तान से जंग शुरू की जा सकती है। यही इस सिचुएशन की हकीकत है। तीन महीने पहले ये लोग मेरे ऊपर हंस रहे थे, जब मैंने कहा था कि भारत की विदेश नीति फेल हो रही है।

Read More: Kapil Sharma Murder Case: ‘कपिल शर्मा’ मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सैलरी से नाराज़ कर्मचारी ने रची हत्या की सनसनीखेज साजिश, 24 दिन बाद पकड़े गए आरोपी

Rahul Gandhi speech in Lok Sabha राहुल ने कहा कि आपको मुझ पर भरोसा नहीं तो जब DGMO लेवल की बातचीत हो रही थी, तब सामने आया कि पाकिस्तान को चीन से लाइव डेटा मिल रहा था। यह इस समय के लिए खतरनाक है कि पीएम अपनी इमेज बचाने के लिए सेना का इस्तेमाल कर रहे हैं। सेना का इस्तेमाल आजादी के लिए होना चाहिए, उनके हाथ नहीं बांधे जाने चाहिए। ट्रम्प को इसका मौका नहीं देना चाहिए था कि वह कहे कि मैंने जंग रोकी।

उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखिए कि किसी भी देश ने पाकिस्तान का विरोध नहीं किया, बल्कि आतंकवाद की निंदा की है। कल की पूरी बहस में रक्षा मंत्री ने एक बार भी चाइना का नाम नहीं लिया। इसका मतलब है कि वे डरे हुए हैं। चाइना और पाकिस्तान का फ्यूजन, बहुत खतरनाक हो सकता है। हमें ऐसा पीएम नहीं चाहिए जिसके अंदर यह कहने का दम न हो, कि जाओ और खत्म करो काम को, जैसे इंदिरा गांधी ने कहा था।

Read More: Rahul Gandhi in Parliament: ‘गलती हमारे नेताओं की, हमला करने से रोका’.. संसद में मोदी सरकार पर जमकर बिफरे राहुल गांधी, कहा- मुनीर का ट्रम्प संग डिनर, ये न्यू नॉर्मल 

जब बड़ी ताकतें लड़ रही हो तो भारत को पीछे नहीं हटना चाहिए। आपकी पीआर, इमेज से सेना बहुत बड़ी है। अपनी घटिया राजनीति के लिए सेना का इस्तेमाल न करें। राहुल गांधी ने सदन में कहा- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हमें यह नहीं बताया कि पहलगाम के बाद किसी भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की, इसका मतलब है कि दुनिया हमारी तुलना पाकिस्तान से कर रही है।