Rahul Gandhi Security: खरगे की अमित शाह से शिकायत.. राहुल की सुरक्षा में बरती जा रही कोताही, लिखा 2 पन्नों का खत

  •  
  • Publish Date - January 24, 2024 / 09:15 AM IST,
    Updated On - January 24, 2024 / 09:15 AM IST

Rahul Gandhi SecurityRahul Gandhi Security

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। अपनी इस चिट्ठी में खरगे ने अमित शाह से राहु गांधी के न्याय यात्रा को असम में समुचित सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराएं जाने की बात कही है।

Karpoori Thakur Bharat Ratna: जननायक कर्पूरी ठाकुर को “भारत रत्न” सम्मान.. PM ने बताया, ‘अतुलनीय योगदान का विनम्र सम्मान’

अमित शाह को लिखी दो पन्ने की चिट्ठी में खड़गे ने लिखा- “21 जनवरी को यात्रा पर सोनितपुर ज़िले में हमला किया गया, जो स्थानीय एसपी थे वो राज्य के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के भाई थे, उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जबकि कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम पर हमला किया, इन लोगों ने हमारे महासचिव जयराम रमेश पर भी हमला किया. उनकी कार पर हमला हुआ.”

“बीजेपी कार्यकर्ताओं ने असम कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष भूपेन बोरा पर हमला किया और इस हमले में उन्हें चोट आयी। अगले दिन 22 जनवरी को नगांव ज़िले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के काफिले को रोका और उनके काफ़ी करीब आ गए.”

“ इस सभी परेशान करने वाले वाकयों के समय असम पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं को संरक्षण देती रही.” खड़गे ने गृहमंत्री से मामले में दखल देने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे