राहुल गांधी अब भी बजट में कमियां तलाश कर रहे हैं: स्मृति ईरानी

राहुल गांधी अब भी बजट में कमियां तलाश कर रहे हैं: स्मृति ईरानी

  •  
  • Publish Date - February 8, 2021 / 06:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब भी बजट में कमियां तलाश कर रहे हैं जबकि उन्हें ऐसी किसी भी चीज का समर्थन करना चाहिए जिससे लोगों का जीवन बचेगा।

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में एक कार्यक्रम के दौरान ईरानी ने कहा, ‘‘यदि हम बजट को केवल एक आर्थिक गतिविधि के रूप में नहीं बल्कि एक राष्ट्र-निर्माण और सामाजिक गतिविधि के रूप में देखते हैं, तो आपको महसूस होगा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक राष्ट्र के विस्तार का विचार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि अमेठी के पूर्व सांसद अब भी बजट में कमियां तलाश कर रहे हैं। उन्हें एक भी कमी नहीं मिली है। हालांकि, देश के प्रति समर्थित एक भारतीय को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए।’’

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र