Railway Latest News: टल गया बड़ा रेल हादसा.. बिना लोको पायलट 100 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ी मालगाड़ी.. वीडियों देखकर नहीं होगा यकीन

  •  
  • Publish Date - February 25, 2024 / 11:29 AM IST,
    Updated On - February 25, 2024 / 11:29 AM IST

bina pilot ke chalne lagi train

श्रीनगर: जम्मू के कठुआ में आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल यहाँ एक मालगाड़ी बिना लोको पायलट के ही पटरियों पर आगे बढ़ गई। बताया जा रहा हैं कि ढलान ट्रैक होने की वजह से मालगाड़ी की रफ़्तार 100 किमी प्रतिघंटे के रफ्तार तक जा पहुंची। तेजी से दौड़ते इस मालगाड़ी का वीडियों भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

ACB-EOW Raid In Chhattisgarh: शराब ठिकानों में छापेमारी पर सरकार का बयान.. “सबूत के आधार पर कार्रवाई करती है ED-EOW”..

बताया जा रहा हैं कि इसकी खबर जैसे ही रेलवे प्रशासन को मिली उन्होंने फ़ौरन ही ट्रैक को खाली कराया। इस तरह जैसे-तैसे ट्रेन को रोका जा सका। बहरहाल रेलवे ने इस पूरे मामले के जाँच के आदेश दे दिए हैं। लेकिन सवाल हैं कि अगर यह मालगाड़ी उस ट्रैक पर दौड़ती जिसमें दूसरी गाड़िया मौजूद थी, तब निश्चित ही कोई बड़ा हादसा सामने आ सकता था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें