Rajasthan BJP Sankalp Patra 2023 For Students
Rajasthan BJP Sankalp Patra 2023 For Women: राजस्थान। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कल 17 नवंबर को मतदान होने है तो वहीं, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होने है। इसी बीच आज राजस्थान में पार्टी का घोषणा पत्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी कर दिया है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना लाने का वादा किया है।
लाडो प्रोत्साहन योजना को शुरू किया जाएगा जिसके अंतर्गत बालिका के जन्म पर 2 लाख के सेविंग मोड से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं, महिला सुरक्षा को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि हर जिले में एक महिला थाना खुलेगा और हर थाने में एक महिला डेस्क होगा। वहीं, पीएम उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।
राजस्थान में जहां एक ओर कांग्रेस ने सात गांरटी देने का वायदा किया है तो वहीं भाजपा भी पीछे हटने वालों में से नहीं है। बीजोपी के मेनिफेस्टो में बेटियों की शादी के लिए सरकारी मदद, कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने, असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को राहत देने, छात्रसंघ के चुनाव करवाने, और संस्कृत शिक्षा के विस्तार के साथ ही धार्मिक स्थलों के विकास, देवनारायण योजना के विस्तार सहित करीब पांच दर्जन वादे किए गए हैं। बीजेपी का घोषणा पत्र कांग्रेस के संकल्प पत्र के जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है।
पांच राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें मिजोरम में और छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान 7 नवंबर को हे गए हैं। वहीं, कल यानी 17 नवंबर को मध्यप्रदेश की २३० सीटों और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर मतदान होने हैं। वहीं, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर हो मतदान होंगे। इन सभी राज्यों में वोटों की गिनती एक ही दिन यानि 3 दिसंबर को होगी।