राजस्थान: बांसवाड़ा के एक घर में महिला और उसके मासूम बेटे का शव मिला

राजस्थान: बांसवाड़ा के एक घर में महिला और उसके मासूम बेटे का शव मिला

  •  
  • Publish Date - June 10, 2024 / 06:47 PM IST,
    Updated On - June 10, 2024 / 06:47 PM IST

जयपुर, 10 जून (भाषा) राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सोमवार सुबह पुलिस ने एक घर में एक महिला और उसके तीन वर्षीय मासूम बेटे का शव बरामद किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आंबापुरा थाना के प्रभारी कालू लाल ने बताया कि कुंडला खुर्द गांव में शकुंतला (24) और उसके बेटे पीयूष का शव घर में सीढ़ियों के पास फंदे से लटके मिले।

उन्होंने बताया कि मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतका के पिता और पति के यहां पहुंचने पर वास्तविक कारणों का खुलासा हो पायेगा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया गया है।

लाल ने बताया कि मृतका का पति हैदराबाद में काम करता है और घटना के समय ससुर खेत में काम करने के लिए गया हुआ था जबकि सास मनरेगा में मजदूरी करने के लिए गई थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पिता महाराष्ट्र में मजदूरी करते हैं। महिला के पिता और पति के आने पर पोस्टमार्टम कराया जायेगा। इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

भाषा कुंज खारी

खारी