जयपुर, एक अगस्त (भाषा) राजस्थान के नए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बृहस्पतिवार सुबह यहां जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
राजभवन की ओर से जारी बयान के अनुसार राज्यपाल बागडे ने अमर जवान ज्योति पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वीर शहीद हमारे देश के वह गौरव हैं, जिनसे हम सब आलोकित होते हैं।
उन्होंने वहां रखी ‘आगंतुक पुस्तिका’ में लिखा, ‘‘मां भारती के लिए अपने प्राणों की परवाह किये बिना प्राण न्योछावर करने वाले सभी शहीदों को मेरा नमन है। मैं अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।’’
बागड़े ने बुधवार शाम को राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी। भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना