राजस्थान: राज्यपाल मिश्र ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की

Ads

राजस्थान: राज्यपाल मिश्र ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - June 3, 2024 / 01:32 PM IST,
    Updated On - June 3, 2024 / 01:32 PM IST

जयपुर, तीन जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को यहां राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। राजभवन ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है।

राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘राज्यपाल कलराज मिश्र से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को राजभवन पहुंच कर मुलाकात की। राज्यपाल मिश्र से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी।’’

शर्मा ने मुलाकात के फोटो साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से आत्मीय मुलाकात की और प्रदेश से जुड़े विभिन्न जनहित विषयों पर उनके साथ सार्थक चर्चा की।’’

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीट और विधानसभा की एक सीट पर हुए मतदान के वोटों की गिनती मंगलवार को होनी है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी