Rajasthan Weather/Image Credit: @ManojSh28986262
Rajasthan Weather: देश के कई इलाकों में लगभग मानसून ने दस्तक दे दी है। कहीं कही तो मानसून इस कदर एक्टिव हो गया है कि, बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बात करें राजस्थान की तो यहां भी मानसून ने इस बार जमकर कहर बरपाया है। बारां जिले में सोमवार को हुई तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है।
पानी में डूबा पुलिस स्टेशन
मांगरोल और भंवरगढ़ इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। बारिश का असर इतना गंभीर रहा कि, भंवरगढ़ कस्बे में स्थित पुलिस स्टेशन तक पानी में डूब गया।
बताया जा रहा है कि, गेबी तलाई की पाल टूटने के बाद भारी मात्रा में पानी नीचे की बस्तियों की ओर बह गया, जिससे रिहायशी इलाकों के साथ-साथ भंवरगढ़ पुलिस थाने का परिसर भी चार फीट तक पानी में डूब गया। थाने में रखे जरूरी दस्तावेज, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह से खराब हो गए हैं।
खुद को बचाते नजर आए पुलिसकर्मी
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि, थाने के अंदर पानी ही पानी नजर आ रहा है। वीडियो में पुलिस कर्मी खुद को बचाते नजर आए। शाहाबाद क्षेत्र के अधिकांश नदी नालों में पानी की अच्छी आवक हुई। वहीं कस्बों के कई सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों एवं परिसरों में पानी भरने के कारण कर्मचारियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। भंवरगढ़ कस्बे के खेल मैदान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर थाना परिसर सहित खेत लबालब रहे। इधर, कस्बे की सभी सड़कें भी पानी में डूबी रही।
राजस्थान में बारिश का कहर, पुलिस स्टेशन में घुसा पानी, दस्तावेज और कंप्यूटर हुए बर्बाद, देखें Video
राजस्थान में भी मानसून ने इस बार जमकर कहर बरपाया है, बारां जिले में सोमवार को हुई तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है !!
मांगरोल और भंवरगढ़ इलाके सबसे ज्यादा… pic.twitter.com/9ZyLjkKex0— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) June 25, 2025