रजनीकांत के मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति बहाल करने के लिए सर्जरी की गई

रजनीकांत के मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति बहाल करने के लिए सर्जरी की गई

  •  
  • Publish Date - October 29, 2021 / 04:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

चेन्नई, 29 अक्टूबर (भाषा) सुपरस्टार रजनीकांत का उपचार कर रहे एक अस्पताल ने बताया कि अभिनेता के मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति बहाल करने के लिए शुक्रवार को सर्जरी की गई है और उनकी स्थिति अब बेहतर हो रही है।

अस्पताल ने कहा कि अभिनेता को 28 अक्टूबर को चक्कर आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कावेरी अस्पताल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि ”डॉक्टरों के एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा रजनीकांत के स्वास्थ्य का पूरी तरह से मूल्यांकन किया गया और उन्हें कार्टॉइड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन (सीएआर) सर्जरी कराने की सलाह दी गई।”

अस्पताल के सह-संस्थापक और कार्यकारी निदेशक डॉ अरविंदन सेल्वराज द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है, ”प्रक्रिया आज सफलतापूर्वक पूरी की गई और वह ठीक हो रहे हैं। कुछ दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।”

दशकों से कई सरकारी चिकित्सा संस्थानों में काम कर चुके एक प्रसिद्ध सर्जन डॉ जे अमलोरपवनाथन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सीएआर ”मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति बहाल करने की एक प्रक्रिया है।”

भाषा जोहेब माधव

माधव