Rajyasabha Election 2025: इन दो राज्यों के 8 राज्यसभा सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी.. शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया

मतगणना मतदान सम्पन्न होने के एक घंटे बाद की जाएगी। आयोग ने कहा है कि मतदान की पूरी प्रक्रिया 23 जून तक सम्पन्न करा ली जाएगी।

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 04:49 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 04:49 PM IST

Rajyasabha Election 2025 Latest Updates and News ||Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • असम-तमिलनाडु की राज्यसभा की 8 सीटों पर चुनाव 19 जून को होंगे।
  • नामांकन की अंतिम तिथि 9 जून, नाम वापसी की तिथि 12 जून तय की गई।
  • मतदान सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा, मतगणना एक घंटे बाद शुरू होगी।

Rajyasabha Election 2025 Latest Updates and News: नई दिल्ली: राज्य सभा के लिए असम और तिमलनाडु से कुल आठ सीटों के लिए 19 जून को कराये जाने वाले चुनाव के लिए अधिसूचनाएं सोमवार को जारी कर दी गयी है। इस अधिसूचनाओं के साथ ही दोनों राज्यों में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का काम शुरू हो गयी है।

Read More: Chirag Paswan In Raipur: रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, IBC24 के नए भवन के शुभारंभ कार्यक्रम में होंगे शामिल

12 जून तक नाम वापसी

राज्य सभा में असम की इन दो सीटों के वर्तमान प्रतिनिधियों का कार्यकाल 14 जून को और तमिलनाडु की छह सीटों के प्रतिनिधियों का कार्यकाल 24 जुलाई को समात्प हो रहा है। चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार इन चुनावों के लिए नामांकन-पत्र नौ जून तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को की जाएगी और नाम 12 जून तक वापस लिये जा सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर मदतान 19 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक कराय जायेगा। इसमें संबंधित राज्यों के विधान सभा सदस्य मतदान करेंगे।

Read Also: Satana Crime News: प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश

इन अफसरों मिली चुनावी कमान

Rajyasabha Election 2025 Latest Updates and News: मतगणना मतदान सम्पन्न होने के एक घंटे बाद की जाएगी। आयोग ने कहा है कि मतदान की पूरी प्रक्रिया 23 जून तक सम्पन्न करा ली जाएगी। आयोग ने असम में चुनाव के लिए राज्य विधानसभा के अतिरिक्त सचिव राजीव भट्टाचार्य को चुनाव अधिकारी तथा विधानसभा के ओएसडी (संयुक्त सचिव) प्रदीप हांडिक को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया है। तमिलनाडु में विधानसभा के अतिरिक्त सचिव बी सुब्रमण्यिम चुनाव अधिकारी तथा विधान सभा के संयुक्त सचिव के. रमेश सहायक चुनाव अधिकारी बनाये गये हैं।