रांची, दो जनवरी (भाषा) रांची में 14.84 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए जाने के साथ 2025 में इस संबंध में कुल 181 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कुल 180 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से 97 का निपटारा कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) पारस राणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह ‘उपलब्धि’ जनता के योगदान का परिणाम है।
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (जनता ने) पुलिस को सटीक जानकारी दी और मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्हें मादक पदार्थों से संबंधित मामलों में कोई भी सूचना देने में संकोच नहीं करना चाहिए। हम उनकी सुरक्षा के लिए उनके नाम गुप्त रखते हैं।’’
पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थों में 9.50 करोड़ रुपये मूल्य का चूरा पोस्त, 2.11 करोड़ रुपये मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’, 1.12 करोड़ रुपये मूल्य की अफीम और 59.90 रुपये मूल्य का गांजा शामिल था।
उन्होंने बताया कि इस दौरान 2,582.67 एकड़ भूमि से अधिक क्षेत्र में अवैध रूप से उगाई गई भांग को नष्ट कर दिया गया।
भाषा यासिर रंजन
रंजन