मेदिनीनगर, तीन सितम्बर (भाषा) झारखंड के आदिवासी समाज से जुड़े ताना भगत के आंदोलन के कारण बृहस्पतिवार को रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 02453) को अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना-टोरी- डालटनगंज के बदले बोकारो स्टील सिटी-गोमो-गया-डीडीयू के मार्ग से नयी दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
रांची रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अवनीश मानस आचार्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह व्यवस्था सिर्फ आज के लिए की गयी है। अब इस मार्ग पर रविवार को ट्रेन चलेगी जिसके रूट के बारे में निर्णय उस समय की स्थिति के अनुरूप किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अभी तक तो लातेहार के टोरी में जारी ताना भगत का आंदोलन नहीं खत्म हुआ है जिसके चलते अनिश्चय की स्थिति है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि रांची मंडल से होकर जाने वाली कम से कम दस मालगाड़ियों को भी आंदोलन के चलते मार्ग बदल कर अपने गंतव्य पर जाना पड़ा है।
ज्ञातव्य है कि बुधवार शाम से टोरी में ताना भगत के आंदोलन के चलते बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड पर गढ़वा रोड तक ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने आज शाम एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस आंदोलन के चलते न सिर्फ आम जनता को कठिनाई उठानी पड़ रही है बल्कि रेलवे को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि धनबाद रेल मंडल में रास्ता रोको और ट्रेनों के चक्का जाम की घटनाओं के चलते जून से तीन सितंबर तक कुल 376 करोड़ रुपये का नुकसान रेलवे को उठाना पड़ा है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वह रेलवे के प्रचालन में कोई बाधा न डालें अन्यथा देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
भाषा, सं. इन्दु प्रशांत
प्रशांत