नई दिल्लीः Congress Vs RSS: विजयदशमी यानी दो अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना का 100 वर्ष पूरा हो रहा है। इस बड़े मौके पर जहां एक तरफ शताब्दी समारोह हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी नेता संघ पर सवाल भी उठा रहे हैं. 100 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर यह दावा करने पर कि इसके नेता आजादी की लड़ाई के दौरान जेल गए थे, कांग्रेस ने इसे झूठा बताया है। कांग्रेस ने कहा है कि आरएसएस के नेताओं ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अंग्रेजों की मदद की थी।
Congress Vs RSS: कांग्रेस ने बुधवार को अपने ऑफिशियल X हैंडल पर कहा, “1942 में अंग्रेजों के खिलाफ शुरू हुए ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ में जब पूरा देश जेल जा रहा था, तब RSS इस आंदोलन को दबाने में अंग्रेजों की मदद कर रहा था।” कांग्रेस का कहना है कि आरएसएस के लिए एक नारा सबकी जुबान पर था, जो देशभक्त थे, वो जंग में गए, जो गद्दार थे, वो संघ में गए। कांग्रेस ने कहा है कि आरएसएस ऐसा संगठन है जिसका एक भी नेता आजादी की लड़ाई में जेल नहीं गया और यह संगठन महात्मा गांधी, भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे देशभक्त और क्रांतिकारियों को अराजक बताकर ब्रिटिश शासन के पक्ष में काम करता था। कांग्रेस के मुताबिक, RSS ने 100 साल में एक भी काम ऐसा नहीं किया है जिससे देश को किसी तरह का फायदा हो।
RSS देश को बांटने वाला संगठन: आजादी के वक्त जिसके नेता न जेल गए, न अंग्रेजों ने लगाया कभी प्रतिबंध
1942 में अंग्रेजों के खिलाफ शुरू हुए ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ में जब पूरा देश जेल जा रहा था, तब RSS इस आंदोलन को दबाने में अंग्रेजों की मदद कर रहा था।
RSS की इस गद्दारी पर एक नारा…
— Congress (@INCIndia) October 1, 2025