लाल किला विस्फोट: एनआईए ने दक्षिण कश्मीर में तलाश अभियान चलाया

लाल किला विस्फोट: एनआईए ने दक्षिण कश्मीर में तलाश अभियान चलाया

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 06:22 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 06:22 PM IST

श्रीनगर, दो जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दिल्ली में लाल किले के पास पिछले साल 10 नवंबर को हुए विस्फोट की जांच के तहत शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में तलाश अभियान चलाया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहयोग से चलाए गए तलाश अभियान के दौरान एनआईए के अधिकारी लाल किला विस्फोट मामले के आरोपियों में एक यासिर अहमद डार को साथ लेकर पहुंचे थे।

डार को ‘सफेदपोश’ आतंकवादी मॉड्यूल के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर में शोपियां के पदपावन और पुलवामा के पंपोर इलाकों में तलाश अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि यह तलाश अभियान मामले के नौवें आरोपी डार से मिली जानकारी के आधार पर चलाया जा रहा है, जिसने जांचकर्ताओं को इन इलाकों में आतंकवादियों की ओर से छिपने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कुछ जगहों के बारे में बताया था।

भाषा पारुल माधव

माधव