रेखा ने ‘विपश्यना’ को लेकर कसा तंज, केजरीवाल ने कहा कि ध्यान की तकनीक का मजाक न उड़ाएं

रेखा ने ‘विपश्यना’ को लेकर कसा तंज, केजरीवाल ने कहा कि ध्यान की तकनीक का मजाक न उड़ाएं

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 10:29 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 10:29 PM IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा आलोचना के लिए ‘विपश्यना’ ध्यान का मजाक उड़ाना ‘अनुचित’ है।

केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आप मुझसे राजनीतिक दुश्मनी रखती हैं। इसकी वजह से, भगवान बुद्ध द्वारा सिखाई गई ‘विपश्यना’ ध्यान विधि का इस तरह उपहास करना आपको शोभा नहीं देता।”

रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदूषण से निपटने के तरीके को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह “खांसी ठीक करने के लिए” दिल्ली छोड़कर ‘विपश्यना’ का अभ्यास करने के लिए “भाग नहीं जाएंगी”।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम में दिए अपने भाषण का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे प्रदूषण से निपटने के बारे में बात कर रही हैं।

रेखा ने कहा, “हम दिल्ली में रहते और काम करते हुए दिल्ली की प्रदूषण समस्या का समाधान ढूंढ रहे हैं। हम उन लोगों की तरह नहीं हैं, जो दिल्ली को उसके हाल पर छोड़ देते हैं और हर छह महीने में ‘विपश्यना’ करने चले जाते हैं।”

उन्होंने कहा, “मेरी दिल्ली, मेरी जिम्मेदारी। हम इसी भावना के साथ काम कर रहे हैं। समस्या यहीं है, समाधान भी यहीं दिल्ली में मिलेगा।”

मुख्यमंत्री ने वीडियो के साथ साझा किए गए एक पोस्ट में कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों उपाय लागू किए जा रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रेखा गुप्ता की टिप्पणियों का जवाब देते हुए कहा कि भगवान बुद्ध द्वारा सिखाई गई ध्यान पद्धति का उपहास करना किसी मुख्यमंत्री के लिए उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि ‘राजनीतिक दुश्मनी’ के बावजूद किसी मुख्यमंत्री को ‘विपश्यना’ का उपहास करने की अनुमति नहीं है। केजरीवाल ने रेखा गुप्ता से ‘विपश्यना’ का अभ्यास करने का आग्रह किया और कहा कि इससे अपार शांति मिलती है।

केजरीवाल ने कहा कि विपश्यना करना ‘भागना’ नहीं बल्कि यह सौभाग्यशाली लोगों को ही प्राप्त होता है।

भाषा तान्या जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत