आरजी कर मामला: पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर चिकित्सकों ने विरोध मार्च निकाला

आरजी कर मामला: पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर चिकित्सकों ने विरोध मार्च निकाला

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 08:41 PM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 08:41 PM IST

कोलकाता, 15 सितंबर (भाषा) आरजी कर अस्पताल में चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना को लेकर आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों ने रविवार को पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए साल्ट लेक इलाके में मार्च निकाला।

इस घटना के बाद उत्पन्न गतिरोध को दूर करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ प्रस्तावित वार्ता विफल होने के एक दिन बाद कनिष्ठ चिकित्सकों ने कदम उठाया।

सैकड़ों आंदोलनकारियों ने बारिश में भीगते हुए सेंट्रल पार्क से राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ‘स्वास्थ्य भवन’ तक मार्च किया।

उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव और अन्य अधिकारियों के इस्तीफे की भी मांग की।

मार्च में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए एक कनिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘‘हम पिछले 36 दिन से इंतजार कर रहे हैं और अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है। हमें अपनी बहन के लिए न्याय कब मिलेगा?’’

गतिरोध को दूर करने के लिए प्रस्तावित वार्ता शनिवार को विफल होने के बीच प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील पर वे सीधे प्रसारण की अपनी मांग से पीछे हटते हुए बैठक में शामिल होने पर सहमत हो गये थे लेकिन उन्हें ‘‘असंवेदनशील तरीके से’’ कार्यक्रम स्थल से चले जाने को कहा गया।

पिछले महीने आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।

इस घटना के सिलसिले में अगले दिन कोलकाता पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इस घटना की जांच कर रहा है।

भाषा

देवेंद्र संतोष

संतोष