पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए 500 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है : पंजाब के मंत्री

पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए 500 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है : पंजाब के मंत्री

  •  
  • Publish Date - April 20, 2025 / 08:52 PM IST,
    Updated On - April 20, 2025 / 08:52 PM IST

चंडीगढ़, 20 अप्रैल (भाषा) पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार ने पराली जलाने की रोकथाम के लिए किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन मशीनें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 500 करोड़ रुपये की एक योजना बनाई है।

विभाग ने फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) मशीनों की खरीद के लिए सब्सिडी का लाभ उठाने के वास्ते किसानों से ऑनलाइन आवेदन करने को कहा है।

खुड्डियां ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार सीआरएम उपकरण खरीदने के लिए किसानों को 50 प्रतिशत तथा सहकारी समितियों और ग्राम पंचायतों को 80 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है।

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सीआरएम उपकरणों को अधिक सुलभ बनाना, इसके उपयोग को बढ़ावा देना और अंततः स्वच्छ पर्यावरण में योगदान देना है।

विभाग के प्रशासनिक सचिव बसंत गर्ग ने कहा कि पंजाब में फसल अवशेष प्रबंधन में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

पंजाब में 2024 में पराली जलाने की 10,909 घटनाएं सामने आई थीं, जबकि 2023 में यह 36,663 थी।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष