राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख ने बाड़मेर में लोक गायक अनवर खान मांगणियार से मुलाकात की

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख ने बाड़मेर में लोक गायक अनवर खान मांगणियार से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - September 26, 2021 / 09:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

बाड़मेर, 26 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को लोक गायक अनवर खान मांगणियार के घर जाकर उनसे मुलाकात की।

मांगणियार ने इस साल अप्रैल में दिल्ली में एक प्रस्तुति के दौरान लोक गीत ‘पधारो म्हारे देस’ के जरिए भागवत को आमंत्रित किया था, जिसके बाद संघ प्रमुख उनके घर पहुंचे।

एक विज्ञप्ति के मुताबिक, भागवत अन्य संघ प्रचारकों के साथ यहां मांगणियार के घर गए और उनका अभिनंदन किया। मांगणियार के घर पर संघ प्रमुख का पारंपरिक तरीके से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भागवत ने वहां करीब एक घंटा बिताया। मांगणियार ने उनके स्वागत में एक लोक गीत भी गाया।

भागवत और संघ प्रचारकों ने मांगणियार के घर पर जलपान भी किया, जहां संघ प्रमुख ने मांगणियार, उनके परिवार के सदस्यों और साथी कलाकारों व शिष्यों से बातचीत की और गायक को परिवार के साथ नागपुर आने के लिए आमंत्रित किया।

मांगणियार एक मशहूर लोक गायक हैं, जिन्होंने 55 से अधिक देशों में प्रस्तुति दी है। बाड़मेर की यात्रा के दौरान भागवत ने संघ कार्यालय परिसर में पौधा रोपण भी किया।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप