सागर द्वीप(प.बंगाल), 24 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य में ‘सनातन धर्म’ सुरक्षित नहीं है।
दक्षिण 24 परगना के सागर द्वीप में कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि जिले भर के विभिन्न मंदिरों में मूर्तियों को तोड़ा गया, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया, ‘‘काकद्वीप में पुलिस की मदद से मूर्तियों को जेल वैन में लादा गया। एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।’’
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से यह धारणा बन गई है कि ‘‘पश्चिम बंगाल में सनातन धर्म और हिंदू सुरक्षित नहीं हैं।’’
शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस को अपना रवैया सुधारने या अप्रैल के बाद ‘‘परिणामों’’ का सामना करने की चेतावनी दी। अप्रैल में राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं।
भाजपा नेता को कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा प्रशासन को रैली की अनुमति देने का निर्देश दिए जाने के बाद यह जनसभा आयोजित की गई।
शुभेंदु अधिकारी ने सागर द्वीप से अपने घनिष्ठ संबंध को बताते हुए कहा कि वह वहां के लोगों के ‘कुटुंब’ (परिवार के सदस्य)हैं।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप