#SarkanonIBC24: MP में अखंड भारत पर संग्राम, CG में भगवान राम की मूर्ति पर घमासान…देखिए ‘सरकार’

#SarkanonIBC24: दरअसल भाजपा ने चंदखुरी के माता कौशल्या मंदिर में स्थापित राम भगवान की मूर्ति बदलने का ऐलान किया तो कांग्रेस की तरफ से भी बयानों के तीर चले ..देखिये ये रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - January 23, 2024 / 10:45 PM IST,
    Updated On - January 23, 2024 / 10:45 PM IST

#SarkanonIBC24: रायपुर। मध्यप्रदेश में अखंड भारत पर संग्राम मचा है तो..इधर छत्तीसगढ़ में भगवान राम की मूर्ति पर राजनीति तेज है.. दरअसल भाजपा ने चंदखुरी के माता कौशल्या मंदिर में स्थापित राम भगवान की मूर्ति बदलने का ऐलान किया तो कांग्रेस की तरफ से भी बयानों के तीर चले ..देखिये ये रिपोर्ट

500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए..इस मौके पर पूरा राष्ट्र राम भक्ति के रंग में रंगा नजर आया..लोगों ने राम दीवाली मनाई गई.. रामभक्ति का ये बुखार ठीक से उतरा भी नहीं था कि… राम के ननिहाल में प्रभु राम की मूर्ति पर राजनीति शुरु हो गई.. दरअसल चंदखुरी में बनी राम की भव्य और ऊंची प्रतिमा को संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बदलने का ऐलान किया है.

read more: एसएईएल ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अरब डॉलर जुटाए

बीजेपी ने मूर्ति बदलने के पीछे चाहे जो भी तर्क दिया हो.. लेकिन कांग्रेस की तरफ से पीसीसी चीफ दीपक बैजन पलटवार करते हुए कहा कि कभी नाम बदलना तो कभी मूर्ति बदलना बीजेपी का बस यही काम है. कांग्रेस को कोसने से बेहतर है सरकार कोई काम करे. जवाब में उन्हें नसीहत मिली कि..राम को नकारने वाले, उन्हें काल्पनिक बताने वाले सरकार को सीख ना दें.

जाहिर है पूर्व की कांग्रेस सरकार ने राम वनगमन परिपथ से जोड़ते हुए ना सिर्फ माता कौशल्या मंदिर का जीर्णाेद्धार कराया बल्कि यहां राम की भव्य और उंची प्रतिमा भी स्थापित कराई थी..अब जब कुछ महीने बाद लोकसभा चुनाव है. उससे ठीक पहले अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और अब कौशल्या माता मंदिर से राम प्रतिमा को बदलने का फैसला, कहीं ना कहीं ऐलान है कि बीजेपी हिंदुत्व के मुद्दे को ना सिर्फ जिंदा रख रही है, बल्कि उसे नेक्सट लेवल पर भी लेकर जा रही है.

read more: सीरम इंस्टिट्यूट टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सीईपीआई वैश्विक नेटवर्क में शामिल

राजेश राज, आईबीसी 24, रायपुर